बाड़मेर : तेज रफ्तार बनी तीन लोगों की मौत का कारण, कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

By: Ankur Sun, 27 Dec 2020 12:13:38

बाड़मेर : तेज रफ्तार बनी तीन लोगों की मौत का कारण, कुत्ते को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

गुजरात के डीसा से मांडवला स्थित जहाज मंदिर का दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी जालोर जिले के बागरा थाना क्षेत्र के धानपुर सरहद में अचानक कुत्ता आगे आ जाने से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पेड़ व दीवार से जा टकराई। हादसे में पजेरो कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो जने गंभीर घायल हो गए। चालक को मामूली चोटें पहुंची। घटना की सूचना पर बागरा पुलिस ने मौके पर पहुंच एवं घायलों व मृतकों के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दो जनों की हालात गंभीर होने पर गुजरात के डीसा रेफर कर दिया।

हादसे में डीसा के गांधी चौक राजपुरा निवासी भरत भाई (62) पुत्र अमृतलाल कोठारी जैन, बी. रोड सरदारपुरा जोधपुर हाल मारुति पार्क डीसा निवासी राकेश (42) पुत्र अशोक भाई धारीवाल जैन व सुखरामदास की गली बाड़मेर हाल चंदन सोसायटी डीसा निवासी विमल भाई उर्फ धनपतराज (44) केवलचंद बोथरा जैन की मौके पर मौत हो गई। हादसे में बाड़मेर के कल्याणपुरा हाल किशोर बाग निवासी अरविंद भाई (37) पुत्र जगदीश व बाड़मेर हाल डीसा निवासी भूराभाई (35) पुत्र मूलचंद जैन गंभीर घायल होने पर डीसा रेफर किया गया। वहीं चालक धानेरा के सराल निवासी सुरेश (29) पुत्र मफाभाई कलबी के मामूली चोटें पहुंची, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

बागरा से जालोर की तरफ यह लग्जरी गाड़ी आ रही थी, धानपुर स्टेशन से करीब 1 किमी जालोर की तरफ आ गए। गाड़ी करीब 100 से 120 की गति से चल रही थी। अचानक सीधी सड़क पर गाड़ी के आगे कुता आ गया। कुता आगे आते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई। मात्र 3 सैकंड में ही सड़क से नीचे उतरकर पेड़ व दीवार से जा टकराई। सड़क से तेज गति के साथ वाहन नीचे उतरा तो धूल का गुबार फैल गया एवं पेड़ से टकराते समय जोरदार धमाका हो गया।

मूल बाड़मेर के निवासी विमल बोथरा व राकेश धारीवाल बीते कई सालों से डीसा में रहते थे। शनिवार सुबह मित्रों के साथ जहाज मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए थे। दर्शन से पहले हादसे में तीनों मित्रों की मौत हो गई। विमल व राकेश का डीसा में करोड़ों का कारोबार है। दोनों सामाजिक सरोकार के कार्यों से जुड़े रहे।धर्म के प्रति गहरी आस्था थी।

हादसे के समय गाड़ी धानेरा के सराल निवासी सुरेश चौधरी चला रहे थे। हादसे में मामूली चोटें उनको आई। अस्पताल में भर्ती होने के बाद सुरेश ने बताया कि 100 की गति से मैं गाड़ी चला रहा था। चालक व भरत भाई आगे एवं तीन जने बीच की सीट एवं 1 व्यक्ति पीछे बैठा था। अचानक सड़क पर कुता आ गया।

ये भी पढ़े :

# बिलाड़ा : अपहरण के बाद किया गया नाबालिग से दुष्कर्म, चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

# बारां: अस्पताल के प्रसूता वार्ड में कुत्तों का खौफ, परिजन बोले- करनी पड़ती है बच्चों की रखवाली

# भीलवाड़ा:डीजे बजाने को लेकर NSUI के कार्यकर्ताओं और पुलिस में हाथापाई

# नागौर: नए साल पर गायों को खिलाएंगे ड्राई फ्रूट, सूखे मेवों से तैयार होगी स्पेशल लापसी

# जालोर: कुत्ते को बचाने में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 की मौत, 3 घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com